Left Banner
Right Banner

चंदौली में ‘Wall of Dreams’ कार्यक्रम, छात्राओं ने दीवारों पर उकेरे अपने भविष्य के सपने

चंदौली: पुलिस की तरफ से मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जिले के बलुआ, सैयदराजा और सकलडीहा थानों में “Wall of Dreams” कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को अपने सपनों, इच्छाओं और भविष्य की योजनाओं को खुलकर व्यक्त करने का अवसर देना है, ताकि उनकी आवाज समाज में और भी सशक्त हो सके. कार्यक्रम में छात्राओं ने रंग-बिरंगे पंजों की छाप दीवारों पर अंकित कर अपने सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया.

इससे यह संदेश गया कि हर युवती के सपनों को पहचान और समर्थन मिलना चाहिए. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के उद्देश्य और उपलब्ध सेवाओं से भी अवगत कराया गया.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पहल छात्राओं को न केवल जागरूक और आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर आत्मविश्वास भी प्रदान करती है. थानों पर चिन्हित की गई दीवारें अब छात्राओं की आकांक्षाओं की गवाही देंगी. “Wall of Dreams” पर दर्ज हर निशान महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य, सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बनकर समाज को प्रेरित करेगा.

Advertisements
Advertisement