Left Banner
Right Banner

मोबाइल व्यापारी से बंटी-बबली स्टाइल में 1 करोड़ की ठगी, पुलिस से गुहार, फिर भी नहीं दर्ज हो रही FIR

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां एक मोबाइल व्यापारी से बंटी-बबली स्टाइल में 1 करोड़ की ठगी की गई है. व्यापारी से ठगी एक दंपत्ति ने की है. हैरानी की बात तो ये है कि पीड़ित व्यापारी पुलिस से गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है. मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित व्यापारी कोतवाली क्षेत्र के मयूर विहार में रहता है.

पीड़ित व्यापारी का नाम मोहम्मद तौसीफ है. मोहम्मद तौसीफ ने आरोप लगाया कि एक दंपत्ति ने मिलकर उससे एक करोड़ रुपये की ठगी की है. तौसीफ का कहना है कि यह दंपती लंबे समय तक उनके पास आता-जाता रहा और अब अचानक शहर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस और साइबर सेल से बार-बार शिकायत के बावजूद आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच दिया

तौसीफ ने बताया कि उनकी दुकान तौसीफ मोबाइल घुसियाने में काफी समय से चल रही थी. इसी दौरान अदनान खान नाम का शख्स मोबाइल खरीद-बिक्री के बहाने उनसे जुड़ा और धीरे-धीरे दोस्ती बना ली. बाद में उसकी पत्नी नगीना खान भी साथ आने लगी. दोनों ने बंटी-बबली अंदाज में उनको स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच दिया और कहा कि 35 हजार लगाने पर रोजाना 500 रुपये का मुनाफा मिलेगा.

शुरुआत में कुछ दिन तक रिटर्न मिलने के बाद तौसीफ ने भरोसा कर लाखों रुपये लगाए. रकम धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते पूरे एक करोड़ तक पहुंच गई. तौसीफ का आरोप है कि रकम फंसने के बाद दंपती लगातार और पैसे मांगते रहे. दंपत्ति ने कहा कि अगर और पैसे नहीं दिए तो पहले का पैसा डूब जाएगा. यही नहीं अदनान और नगीना खान बाराबंकी छोड़कर गोवा चले गए हैं.

एसपी ऑफिस में गुहार, लेकिन FIR दर्ज नहीं

फोन पर बात तो करते हैं, लेकिन न पैसे लौटाते हैं और न ही ठोस जवाब देते हैं. सबसे गंभीर आरोप तौसीफ ने पुलिस पर लगाया. उनका कहना है कि कोतवाली, साइबर सेल, एसपी ऑफिस और सिविल लाइन चौकी-हर जगह गुहार लगाने के बावजूद उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई. पीड़ित के मुताबिक, कई लोग कहते हैं कि यह बहुत बड़ा मामला है. रिकवरी मुश्किल है, इसलिए केस दर्ज नहीं हो रहा.

यहां तक कि यह भी सुनने को मिला कि बिना खर्च किए कार्रवाई नहीं होगी. हालांकि तौसीफ का कहना है कि किसी पुलिसकर्मी ने उनसे सीधे पैसे नहीं मांगे. पीड़ित ने बताया कि मई से अब तक वह हर पखवाड़े एसपी ऑफिस जाकर अपना मामला रखते हैं. एसपी फोन करके कार्रवाई की स्थिति पूछते भी हैं, लेकिन नतीजा अब तक शून्य है.

घर की हालत हो चुकी बेहद खराब

तौसीफ का कहना है कि घर की हालत बेहद खराब हो चुकी है. पांच लोगों का परिवार है. पुरानी दुकान खाली करनी पड़ी और नई दुकान ज्यादा चल नहीं रही. मार्केट से उठाए गए पैसों को लौटाने का दबाव और धमकियां झेलनी पड़ रही हैं. उनकी जिंदगी भर की कमाई इस बंटी-बबली स्टाइल ठगी में डूब गई.

Advertisements
Advertisement