Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: घर के बाहर से बच्ची को दबोच ले गया तेंदुआ, इस हाल में मिला शव…देखकर सन्न रह गए ग्रामीण

लखीमपुर खीरी: जिले के राजारामपुरवा गांव में घर के बाहर खेल रही सात साल की बच्ची को तेंदुआ दबोच ले गया. लोगों के पीछा करने पर वह गन्ने के खेत में गुम हो गया. वनकर्मी और पुलिस के कांबिंग के दौरान गन्ने के खेत से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ.

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव राजारामपुरवा निवासी सन्तू की सात वर्षीय पुत्री सोमवार देर रात घर के बाहर थी. इस बीच तेंदुआ बच्ची को उठाकर गन्ने के खेत में घुस गया. लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए उसका पीछा किया. अंधेरे में वह गन्ने के खेत में छिपा गया. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.

शव देखकर सन्न रह गए ग्रामीण

वनकर्मी और फूलबेहड़ पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया गया. कुछ दूरी पर खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची की गर्दन पर दांत और पंजों के गहरे निशान थे. उसका एक पैर खाया हुआ मिला. शव की हालत देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.

डिप्टी रेंजर संजय आजाद ने बताया कि तेंदुए के हमले में बच्ची की जान गई है. कुछ दिनों से उस इलाके में तेंदुआ दिखने की सूचना मिल रही थी. लोगो को सचेत किया गया था, टीम सर्च अभियान चला रही है. जानवर को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement