Left Banner
Right Banner

मऊगंज आदिम जाति कल्याण विभाग और स्वास्थ्य महकमे में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदरी…

मऊगंज: जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया गया. आदिम जाति कल्याण विभाग में मंडल संयोजक पद पर तैनात प्राथमिक शिक्षक मनोज पटेल को अचानक प्रभार से हटा दिया गया. कलेक्टर ने यह निर्णय महिला अधीक्षकों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के मद्देनज़र लिया है. महिला अधीक्षकों का आरोप था कि मनोज पटेल छात्रावासों पर अनावश्यक दबाव बनाते थे. उन पर बालिका छात्रावासों में देर रात निरीक्षण करने और छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करने तक के आरोप लगाए गए.

यही नहीं, अधीक्षकों ने यह भी आरोप लगाया कि छात्रावास संचालन के नाम पर हर महीने कमीशन की मांग की जाती थी. अधीक्षकों ने साफ चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगी. सूत्र बताते हैं कि राजनीतिक स्तर से शिकायत वापस लेने का दबाव भी डाला गया, मगर अधीक्षकों ने झुकने से इनकार कर दिया. हालात को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल आदेश जारी कर मनोज पटेल से प्रभार वापस ले लिया और डिप्टी कलेक्टर पवन गुरैया को मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है.

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग में भी अप्रत्याशित फेरबदल ने सभी को चौंका दिया. कुछ ही घंटों के भीतर बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) के पद पर दो आदेश निकल गए. पहले संजय पटेल को बीएमओ नियुक्त किया गया, लेकिन कुछ समय बाद नया आदेश जारी कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही पुराने बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला को पुनः बहाल कर दिया गया.

Advertisements
Advertisement