Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर में हस्ताक्षर अभियान को लेकर हुई बैठक, हर बूथ तक पहुंचाने की बनी रणनीति

सुल्तानपुर: मंगलवार को कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान की बैठक जनपद भदैया व दूबेपुर ब्लॉक में आयोजित की गई. पार्टी द्वारा आयोजित की गई बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. दूबेपुर ब्लॉक की बैठक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की मुहिम को गांव-गांव व हर बूथ तक पहुंचाने की हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है.

इस मुहिम से देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र और संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है. वोट चोरी के सच को गांव गांव जाकर हर एक नागरिक को बताएं जिससे देश में हो रही बड़े पैमाने पर वोट चोरी को रोका जा सके और देश में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया बहाल हो सके. वहीं बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए गए, तथा गांव स्तर के प्रत्येक बूथ तक हस्ताक्षर एवं आमजन को वोट चोरी के बारे में जागरूक करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई.

इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, सुरेश चंद्र मिश्रा, अतिउल्लाह अंसारी, जमीदार यादव, शीतला प्रसाद तिवारी, रामचंद्र कोरी, फजल रिजवी, हृदय राम चैहान, सम्राट तिवारी, सियाराम तिवारी, जनेश्वर उपाध्याय, रामकिशोर मिश्र, जनार्दन सिंह, जटाशंकर तिवारी, कक्कू तिवारी, सुरेश वर्मा, सियाराम वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे. राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर उस्मान खान बब्लू ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा.

 

Advertisements
Advertisement