Left Banner
Right Banner

10 साल की शादी का दर्दनाक अंत: पति से विवाद के बाद विवाहिता ने दी जान, सुसाइड की अशंका

सिद्धार्थनगर: इटवा थाना क्षेत्र के पकड़ी शुक्ल गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय विवाहिता का शव छत के कुंडे से साड़ी के फंदे पर लटका मिला. मृतका की पहचान राधिका के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 10 साल पहले कृष्णा गौतम से हुई थी.

रात में विवाद, सुबह मिली लाश

राधिका का मायका कपिया नकटी गांव में है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. सुबह भी कहासुनी हुई, जिसके बाद पति घर से बाहर चला गया. कुछ देर बाद जब वह लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर झूलती मिली. यह देख गांव में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर जुट गए.

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक शव को नीचे उतार लिया गया था. पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी. थोड़ी देर में फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला

इटवा के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतका के भाई और अन्य परिजन भी मौके पर मौजूद रहे. अब तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement