Left Banner
Right Banner

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मां को मार-डाला:सरगुजा में बेटे ने पिता पर भी किया हमला, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सुखन साय मझवार (27) अपने माता-पिता के साथ सेदम गांव में रहता है। सोमवार शाम वह शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी मां तिजो बाई (54) से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। मां ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।

ऐसे में नाराज बेटे ने डंडे से मां की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आए पिता शनी राम पर उसने हमला कर दिया। दोनों पिटने के बाद वह घर से चला गया। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में आई अंदरूनी चोट की वजह से मां की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल पिता अस्पताल में भर्ती

जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। वह चल भी नहीं पा रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर बतौली पुलिस ने मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी बेटे सुखन साय मझवार को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुखन कई दिनों से शराब पी रहा था और परिवार वालों से पैसे मांगकर उन्हें परेशान कर रहा था।

न्यायिक पर भेजा जेल

वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 103(1), 296, 351(3), 115(2) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement