Left Banner
Right Banner

‘जय श्रीकृष्ण कहने वाले ने…’, काश पटेल के मुनीर से हाथ मिलाने पर US में हंगामा

भारतीय मूल के काश पटेल जब अमेरिकी खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक बने तब यूएस में बसे भारतीय मूल के प्रवासी हिंदुओं में काफी खुशी देखी गई. काश पटेल ने शपथ ग्रहण के मौके पर जय श्रीकृष्ण का नारा लगाया था, माता-पिता के चरण छुए और गीता की शपथ ली थी. लेकिन अब वो एक हैंडशेक की वजह से भारतीय प्रवासियों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. भारतीय प्रवासियों को पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ पटेल का हाथ मिलाना रास नहीं आया और अब वो निशाने पर हैं.
व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से हाथ मिलाते हुए काश पटेल की तस्वीर वायरल हुई जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. पटेल का मुनीर के साथ हंसकर हाथ मिलाना कई लोगों को अखर गया. भारत के बहुत से लोगों और प्रवासी भारतीयों के लिए यह तस्वीर किसी धोखे से कम नहीं लगी.

पटेल और मुनीर की यह तस्वीर हाल ही की है जब पाकिस्तानी आर्मी चीफ पीएम शहबाज शरीफ के साथ ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे. इस मुलाकात में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे.

काश पटेल के मुनीर से हाथ मिलाने पर मचा बवाल

मुनीर हमेशा से टू-नेशन-थ्योरी का समर्थन करते रहे हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले से ठीक पहले मुनीर ने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा था, ‘हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम हर नजरिए से हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म अलग है. हमारी परंपराएं अलग हैं. हमारे रीति-रिवाज, हमारे विचार, हमारी महत्वाकांक्षाएं- सब कुछ अलग है. यही दो राष्ट्र के सिद्धांत की नींव थी.’

टू नेशन थ्योरी के आधार पर ही मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग रखी थी और मुनीर भी इस सिद्धांत का खुलकर समर्थन करते हैं.

दूसरी ओर, पटेल लंबे समय से हिंदू पहचान के पक्षधर रहे हैं और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का उन्होंने खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का इतिहास 500 साल से भी पुराना है जिसे गिरा दिया गया था. उन्होंने बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बनाने को बिल्कुल सही ठहराया था.

‘काश पटेल का मुनीर से हाथ मिलाना शर्म की बात’
ऐसे में काश पटेल का मुनीर से हाथ मिलाना कई लोगों को अखर रहा है. राजनीतिक विज्ञान के एक्सपर्ट क्रिस्टोफर क्लैरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह बहुत अजीब है कि काश पटेल जाकर मुनीर से हाथ मिलाए.’

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement