उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) समेत सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया सरल रखी गई है। उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। वहां होमपेज पर उपलब्ध “UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुले पेज पर अपना ओटीआर नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी। विवरण भरने के बाद “डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। अभ्यर्थियों को भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक होगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों का आवेदन निरस्त किया गया है या जिनका परीक्षा के लिए चयन नहीं हुआ है, उनके एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से जुड़े दस्तावेज और ओटीआर नंबर साथ रखें ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या न हो।
यूपीपीएससी द्वारा जारी एडमिट कार्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अहम दस्तावेज है। इसकी मदद से न सिर्फ परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा बल्कि इसमें परीक्षा का समय, स्थान और अन्य दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे सभी निर्देशों का पालन करें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।