उत्तर प्रदेश: लखनऊ जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व खनन मंत्री और पूर्व विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जानलेवा हमला हुआ. सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद एक अन्य बंदी ने कैंची से उनके सिर पर कई वार किए. हमले के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि प्रजापति के सिर में 10 से अधिक टांके लगे हैं और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हमले की वजह क्या थी और आरोपी बंदी कौन है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर हथियार जैसी वस्तु बंदियों तक कैसे पहुंची.
इधर, समाजवादी पार्टी ने इस हमले पर चिंता व्यक्त की है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पे हमले की खबर चिंताजनक है. जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाये!”
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति विभिन्न गंभीर मुकदमों में जेल में बंद हैं.