Left Banner
Right Banner

रीवा में बीच सड़क महिला-पुरुष में जमकर मारपीट, चप्पल-डंडे चले…वीडियो वायरल

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मंगलवार दोपहर बीच सड़क पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने सबको स्तब्ध कर दिया. शहर के पीलीकोठी स्थित घंटाघर के सामने एक महिला और पुरुष के बीच भयंकर मारपीट हो गई. यह पूरा घटनाक्रम सड़क पर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा की तरह दिखाई दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय दोनों किसी बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते यह विवाद हिंसा में बदल गया. मारपीट के दौरान महिला और पुरुष दोनों ही आक्रामक दिखे.

साफ देखा जा सकता है कि महिला ने गुस्से में आकर पुरुष पर अपनी चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया. जवाब में, पुरुष ने भी डंडे का इस्तेमाल किया और महिला पर जमकर प्रहार किए. यह मार-पिटाई काफी देर तक चलती रही, जिससे सड़क पर यातायात रुक गया और भारी भीड़ जमा हो गई. सड़क पर हो रही इस सार्वजनिक मारपीट को देखकर स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत हरकत में आए. उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की और बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग कर शांत कराया.

घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल होकर चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों आपस में कौन थे और उनके विवाद का मुख्य कारण क्या था. यह घटना शहर की व्यस्त सड़क पर हुई, जिसने सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था और आपसी संयम बनाए रखने की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement