Left Banner
Right Banner

माधवराव सिंधिया की 24वीं पुण्यतिथि पर महल में श्रद्धांजलि, ज्योतिरादित्य की गैरमौजूदगी बनी चर्चा

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 24वीं पुण्यतिथि मंगलवार को उनके परिवार और अनुयायियों ने सादगी के साथ मनाई। अम्मा महाराज की छत्री पर स्थित माधवराव सिंधिया की समाधि पर महल से जुड़े लोगों और कुछ भाजपा नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, कांग्रेस के कई नेता छत्री पर नहीं पहुंचे और उन्होंने महलगेट पर स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शाम को छत्री में स्थित गोपाल मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें केवल प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उपस्थित रहीं। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और सादगीपूर्ण माहौल में माधवराव सिंधिया की याद में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैर मौजूदगी पर राजनीतिक चर्चाओं में सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, महल के जनसंपर्क कार्यालय ने स्पष्ट किया कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक होने के कारण केंद्रीय मंत्री पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित नहीं हो पाए। अधिकारियों के अनुसार विजयादशमी पर शाम तक उनके नगर प्रवास की पूरी संभावना है, क्योंकि उनका अधिकारिक कार्यक्रम जारी रहेगा।

पुण्यतिथि परंपरागत रूप से सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। जन्मदिन और पुण्यतिथि दोनों ही अवसरों पर अम्मा महाराज की छत्री में आयोजन किया जाता है और सभी को इसमें आमंत्रित किया जाता है। इस मौके पर राजपरिवार और महल के कर्मचारी अपने सहयोग और श्रद्धा के साथ उपस्थित रहते हैं।

भजन संध्या और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने माधवराव सिंधिया की सामाजिक और राजनीतिक उपलब्धियों को याद किया। उनके योगदान और जनसेवा को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व और आदर्शों को सम्मानित किया।

Advertisements
Advertisement