सीवान: जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवतन गांव में मंगलवार को करंट लगने से 27 वर्षीय युवक कुंदन राम की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया.जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर कुंदन घर में पंखा चलाने गया था. उसी समय बिजली का स्विच ऑन था और पास में तार लटक रहा था. अचानक तार की चपेट में आने से कुंदन करंट से झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि कुंदन की शादी सिर्फ एक साल पहले हुई थी. उसकी असमय मौत से पत्नी और परिवार सदमे में हैं. गांव के लोग कुंदन को मिलनसार और मेहनती युवक बताते हुए गहरे दुख में हैं.परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अक्सर जर्जर और लटके हुए तार हादसों का कारण बनते हैं. उनका कहना है कि अगर घर की वायरिंग और स्थानीय बिजली व्यवस्था दुरुस्त होती तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था.
जीबी नगर थाना प्रभारी जीत मोहन कुमार ने बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.