पूर्णिया : जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. नशे की लत से पीड़ित बेटे ने महज 1000 रुपए के लिए अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना मंगलवार दोपहर की है, जब आरोपी अमित कुमार ने पैसों की मांग को लेकर अपने पिता संजय साह से झगड़ा किया.
परिजनों के अनुसार, संजय साह बर्तन बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनका बेटा लंबे समय से स्मैक की लत का शिकार था. उसकी आदतों से पूरा परिवार परेशान था और हर महीने उसे पैसे दिए जाते थे. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते पिछले कुछ महीनों से वह मांग पूरी नहीं हो पा रही थी. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था.
मंगलवार को फिर पैसे की मांग पूरी न होने पर अमित ने गुस्से में घर से चाकू उठाया और पिता के सीने पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल संजय को हायर सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर GMCH भेज दिया है. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.