जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार (30 सितंबर) शाम को फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान 15 दर्शकों को हिरासत में ले लिया गया. क्योंकि ये लोग कथित तौर पर राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए थे. हालांकि उनके परिवारों ने इस घटना के लिए बैंड के धीमे और अस्पष्ट प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि धीमी आवाज की वजह से उन्हें राष्ट्रगान शुरू होने का पता ही नहीं चला इसलिए वो खड़े नहीं हुए,
दरअसल श्रीनगर में पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित किया गया था. फाइनल मुकाबले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी टीआरसी स्थित सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे थे. प्रोटोकॉल के अनुसार, समारोह के दौरान लाइव बैंड द्वारा राष्ट्रगान बजाया गया.
Advertisements