औरंगाबाद: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा शहर को जाम से मुक्त कराने एवं पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शन लेकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की है. जिला प्रशासन के द्वारा की गई ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार नवमी और दशमी यानी कि 01 अक्टूबर को रमेश चौक से लेकर गांधी मैदान तक शाम 4:00 बजे से पूर्वाहन 2:00 बजे तक मार्ग का परिवर्तन किया गया है. जबकि 02 अक्टूबर को अपराह्न 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक मार्ग का परिवर्तन किया गया है.
इस दौरान प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित है. जिसके तहत रमेश चौक से गांधी मैदान तक जाने वाले सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को महाराजगंज रोड होते हुए कामा बीघा मोड अथवा फॉर्म मोड़ से ओल्ड जीटी रोड जाने की अनुमति दी जा सकती है. वहीं पुरानी जीटी रोड स्थित कर्मा रोड मोड़ से झरी पैलेस तक के लिए 01 अक्टूबर को अपराह्न 4:00 से पूर्वाहन 4:00 बजे तक तथा 02 अक्टूबर के लिए अपराह्न 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक के लिए पुरानी जीटी रोड स्थित कर्मा रोड मोड़ से कर्मा भगवान जाने के लिए सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को दानी बीघा पार्क के बगल से झरी पैलेस कर्मा रोड में मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.
वही इस दिन 01 अक्टूबर के लिए फेसर से पुरानी जीटी रोड स्थित नावाडीह मोड तक के लिए शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 तक तथा 02 अक्टूबर के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक फेसर की ओर जाने वाली दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को नूरी मस्जिद क्लब रोड होते हुए गेट स्कूल तक मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है. जबकि पुरानी जीटी रोड स्थित नावाडीह मोड़ से फेसर तक जाने के लिए 01 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक तथा 02 अक्टूबर के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक पुरानी जीटी रोड स्थित नावाडीह मोड़ से फेसर की ओर जाने वाली सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को गेट स्कूल से नवाडीह नूरी मस्जिद से फेसर की ओर अदरी नदी होते हुए फेसर की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.
जारी विज्ञप्ति के अनुसार हरिहरगंज की ओर से डेहरी गया पटना तक जाने के लिए 01 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक तथा 02 अक्टूबर के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक हरिहरगंज की ओर से जाने वाले सभी चार पहिया भारी वाहनों एवं महाराजगंज रोड ओवर ब्रिज अंडरपास से पूर्वी उत्तरी सर्विस लेन होते हुए रतनुआ ओवर ब्रिज अंडरपास से यू टर्न लेकर पटना डेहरी के लिए मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है. पटना से गया हरिहरगंज रूट के लिए 01 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक तथा 02 अक्टूबर के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक पटना से आने वाले सभी भारी वाहनों को जसोईया ओवरब्रिज के पश्चिमी उत्तरी लेन से होकर एलआईसी ऑफिस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के उत्तरी लेन से गया की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.
डेहरी से हरिहरगंज रूट के लिए सभी भारी वाहनों को 01 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे से पूर्वाहन 4:00 बजे तक तथा 02 अक्टूबर के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 02 बजे तक रतनुआ स्थित ओवर ब्रिज के अंडरपास से मार्ग परिवर्तित कर एमजी रोड स्थित फ्लाईओवर के पश्चिमी सर्विस लेन से हरिहरगंज की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.