Left Banner
Right Banner

बिहार : मंदिर में पूजा के दौरान हादसा, दीपक की लौ से बुजुर्ग महिला की साड़ी में लगी आग, हालत गंभीर

भोजपुर: जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित शीश महल चौक के शंकर मंदिर में मंगलवार देर शाम महाअष्टमी पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में पूजा कर रही एक बुजुर्ग महिला की साड़ी दीपक की लौ से अचानक आग पकड़ ली. देखते ही देखते साड़ी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और महिला लपटों से घिर गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और गंभीर रूप से झुलसी महिला को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद मोहल्ला निवासी शशि भूषण प्रसाद की पत्नी मंजू देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि महाअष्टमी के अवसर पर वे मंदिर में पूजा करने गई थीं. पूजा के दौरान दीपक की लौ से साड़ी में आग लगी और कुछ ही पलों में हादसा हो गया.

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि महिला लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

Advertisements
Advertisement