Left Banner
Right Banner

कोल्हापुर में फायर स्टेशन का गिरा स्लैब… एक की मौत, कई घायल

कोल्हापुर के फुलेवाड़ी अग्निशमन केंद्र (Fire Station) के पास देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. एक इमारत का स्लैब गिर जाने से 8 से 10 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस दुर्घटना में नवनाथ अण्णाप्पा कागलकर (38, निवासी शाहूनगर, वडवाड़ी) की मौत हो गई.

वहीं हादसे में अक्षय पिराजी लाड (30, निवासी शिव शक्ति कॉलोनी, गंगाई लॉन), दत्तात्रय सुभाष शेंबडे (37), जया सुभाष शेंबडे (56, निवासी संभाजीनगर), वनिता बापू गायकवाड (40, निवासी संभाजीनगर) और सुमन सदा वाघमारे (60, निवासी संभाजीनगर) घायल हो गए हैं.

घटनास्थल पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. अग्निशमन दल, आपत्ती प्रबंधन पथक, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर जुटी हुई है. हालांकि बारिश और अंधेरे के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही हैं.

पूर्व विधायक ने लिया बचाव कार्य में हिस्सा

मौके पर पूर्व विधायक ऋतुराज पाटिल और पूर्व नगरसेवक राहुल माने पहुंचे और उन्होंने सक्रिय रूप से बचाव कार्य में हिस्सा लिया. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार गुप्ता और महापालिका आयुक्त के. मंजूलक्ष्मी भी मौके पर मौजूद हैं,

पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए हैं. प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और बचाव कार्य में बाधा न डालने की अपील की है.

कई लोगों के दबे होने की आशंका

फायर स्टेशन की स्लैब गिरने से जहां अभी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है. अंधेरे और बारिश के कारण बचाव कार्य में कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं.

स्लैब के गिरने की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, ना ही इसको लेकर कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई है और मीडियाकर्मी भी मौजूद हैं. बचाव कार्य पूरा होने के बाद स्लैब गिरने के कारणों पर अधिकारी कोई बयान दे सकते हैं.

Advertisements
Advertisement