वैशाली: गोरौल चौक स्थित साहनी टोला में शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैल गई कि घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे नुकसान और बढ़ गया. घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
पीड़ित परिवार के अनुसार, आग में कपड़े, अनाज, जेवरात, बर्तन, नकदी और एक मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया. आग लगते ही घर से ऊंची लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग डर गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती रही. इसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था. परिवार को अब कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है और वे राहत व मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं.