अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी का अपहरण कर किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में पीसांगन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि थाना क्षेत्र से एक नाबालिक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने तविरत कार्रवाई करते हुए नाबालिक किशोरी से आरोपियों का दस्तयाब कराया गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी किशोरी को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ियां जोड़ते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोटपूतली बहरोड़ निवासी विकास पुत्र सावंत राम मीणा ( 22) और जेठाना निवासी मुकेश पुत्र भंवरलाल मेघवाल (29) शामिल है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.