बलरामपुर: विकासखंड वाड्रफनगर में समग्र शिक्षक फेडरेशन के निर्वाचन में सर्वसम्मति से मनोज कुमार जायसवाल को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी सदस्यों ने उनके नाम पर सहमति जताई, जिससे कोई भी अन्य प्रत्याशी सामने नहीं आया और वे निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुए.
शिक्षकों ने बताया कि जायसवाल की कार्यशैली, सरल स्वभाव और मृदुभाषी व्यवहार के कारण संगठन में सभी शिक्षक उनके प्रति विश्वास रखते हैं. वे शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को तुरंत उठाकर समाधान कराने के लिए जाने जाते हैं. निर्वाचन के बाद उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पदोन्नत शिक्षकों के एरियर्स की राशि और सितंबर माह का वेतन शीघ्र जारी करने की मांग की गई.
इस अवसर पर फेडरेशन के संरक्षक दिनकर पटेल, सचिव दीपक जगते, आकाशदीप जायसवाल, सूर्यदेन सिंह, महेंद्र ठाकुर, दुखनेश्वर यादव, चंद्रप्रकाश जायसवाल, मनीष तिवारी, मुकेश कश्यप, प्रवीण उइके, रामसिंह, रामतीर्थ कुशवाहा, निरंजन राजवाड़े, परमानंद पटेल, वेदप्रकाश पटेल, रामबदन सिंह, हरिचंद गौतम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.
शिक्षक समुदाय ने उम्मीद जताई कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा.