श्योपुर : जिले की कोतवाली थाना इलाके में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया.युवक को एक दो तीन नहीं बल्कि 10 लोगों ने सड़क पर बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर उसकी वीडियो बनाई और जो जुर्म उसने किया नहीं उसको वीडियो के माध्यम से कबूल भी कराया.
युवक अपनी जान बचाने के लिए वीडियो में यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मै किसी की बहन बेटियों के बारे में गलत नहीं बोलूंगा.जबकि फरियादी आरोप लगाते हुए कहा रहा है कि उसको 10 बदमाशों ने पहले तो बंधक बनाया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई. और उसको बहन बेटियों के खिलाफ गलत बोलने की बात को लेकर एक वीडियो भी बनाया गया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी भी मिली.
इतना ही नहीं युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर केवल 3 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है जबकि उसके साथ करीब 10 लोगों के द्वारा मारपीट की गई.फरियादी ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें बह खुद ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसके साथ 10 लोगों के द्वारा मारपीट की गई.बह रहम की भीख मांगता रहा पंरतु आरोपी उसके साथ बेरहमी से मारपीट करतें हुए दिखाई दे रहे है.
फरियादी ने वीडियो जारी कर पुलिस पर कार्रवाई नहीं और आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए
फरियादी फिरोज खान निवासी श्योपुर ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें बह यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है.उसने बताया कि उसका दोस्त सोनू घूमने के बहाने उसको लेकर गया.श्योपुर में नदी के पास सुनसान जगह पर लेकर पहुंचा. बहा पर 8-10 लड़के पहले से ही मौजूद थे.सबसे पहले मेरे दोस्त सोनू ने मेरे साथ मारपीट की उसके बाद उसके साथियों ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की.
फरियादी फिरोज ने बताया कि मुझे मारपीट कर गाड़ी में बिठाकर किले तरफ ले गए और फिर मेरा वीडियो बनाया मैने अपनी जान बचाने के लिए जो उन्होंने कहा बह बोला.पुलिस को भी मैने 10 लोगों के नाम भी बताए पंरतु पुलिस ने 3 नामजद और एक अज्ञात का नाम लिखा है..पुलिस द्वारा भी सही तरीके से एक्शन आरोपियों के खिलाफ नहीं लिया गया. जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे है. मेरी जान को भी खतरा बना हुआ है.
कोतवाली पुलिस बोली अगर वीडियो है तो फरियादी दिखाए
कोतवाली थाने में पदस्थ एचसीएम अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि फरियादी फिरोज आरोप लगा रहा है. पर फरियादी कोतवाली थाना पुलिस को जो नाम लिखाएगा बही तो पुलिस लिखेगी.4 लोगों के नाम दर्ज कराए थे.अब अगर फरियादी के पास कोई वीडियो है मारपीट की तो पुलिस को बह बताए बयानों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.