Left Banner
Right Banner

अमेठी: गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ फ्लाइट में बदसलूकी, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी पैसेंजर, इसलिए बढ़ी बात

नई दिल्लीदिल्ली से लखनऊ जा रही फ्लाइट में अमेठी के गौरीगंज से विधायक की एक पैसेंजर से भारी बहस हो गई. मामला गाली-गलौज तक बढ़ गया. ये घटना मंगलवार यानी 30 सिंतबर को एअर इंडिया की फ्लाइट AI-837 में हुई. अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह इस विमान में यात्रा कर रहे थे, तभी उन्होंने एक यात्री की भाषा पर आपत्ति जताई और मामला बढ़ गया. बाद में उस यात्री को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.

फ्लाइट में समद अली नाम का शख्स फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान उसने कथित तौर पर गंदी भाषा का इस्तेमाल किया, जिस पर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आपत्ति जताई. अन्य यात्रियों ने उसके व्यवहार पर आपत्ति जताई, लेकिन वो नहीं माना और चिल्लाता रहा. इसके बाद विधायक को बीच में आना पड़ा.

यहां से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि फ्लाइट क्रू मेंबर को दोनों को अलग करना पड़ा. बाद में विधायक ने उस यात्री के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. यहां मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी. उसे हिरासत में भी लिया गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री फतेहपुर जिले के हाथगांव थाने के राज्जीपुर गांव का रहने है.

लखनऊ पहुंचने के बाद विधायक ने कहा कि वो व्यक्ति लगातार ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा था कि जो किसी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. जब मैंने उसे सख्ती से रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ भी बदतमीजी की. संविधान हमें आजादी देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई इसका गलत इस्तेमाल करे और दूसरों की इज्जत को ठेस पहुंचाए.

3 बार विधायक रहे राकेश प्रताप सिंह

आरोपी की उम्र 26 साल बताई जा रही है. वो जेद्दा से कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से आ रहा था. राकेश प्रताप सिंह 3 बार से विधायक हैं. 2012 में वो पहली बार चुनाव जीते थे. वो समाजवादी पार्टी में थे. इसी साल जून में सपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों और 2024 फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Advertisements
Advertisement