रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज सुबह दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानों पर शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरचंदपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला है. सूचना पर पंहुची हरचंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हरचंदपुर से दो किलोमीटर की दूरी पर आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया. युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे हरचंदपुर इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने जांच की और शव को कब्जे में ले लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की पहचान दतौली निवासी गुरु प्रसाद(35 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली कारण स्पष्ट होगा.
उधर शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर तरौंजा गांव के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कीचड़ से भरे हुए गड्ढे में पेट के बल पड़ हुआ अधेड़ व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा। देखते ही भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान करने के प्रयास करने लगी. इसी बीच मृतक के पुत्र ने शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही निवासी श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय छेद लाल जो अनूप खेड़ा मजरे बेंती के निवासी बताए गए.
जानकारी मुताबिक श्रवण कुमार पिछले 16 वर्षों से शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे पर अपनी ससुराल में रहते थे. मंगलवार शाम को घर से निकले थे जहां आज उनका गड्ढे में शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. शिवगढ़ थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के सही कारणों पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.