Left Banner
Right Banner

एयर इंडिया फ्लाइट में अमेठी विधायक राकेश प्रताप सिंह से यात्री की बदसलूकी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के बाद FIR दर्ज

अमेठी: दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (संख्या AI-837) में बड़ा हंगामा हो गया. अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ एक यात्री ने बदसलूकी की, जो धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गई. इस मामले में पुलिस ने विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार विधायक राकेश प्रताप सिंह सीट नंबर 4E पर बैठे थे। उनके बगल की सीट 4D पर समद अली नामक यात्री बैठा था, जो विदेश से लौटकर लखनऊ आ रहा था. उड़ान में देरी होने पर समद अली अचानक गाली-गलौज करने लगा. जब अन्य यात्रियों के साथ विधायक ने विरोध किया तो स्थिति बिगड़ गई। इसी दौरान आरोपी ने विधायक से हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि विवाद बढ़ने पर विमानकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और आरोपी यात्री को पीछे की सीट पर बैठाया गया. इसके बावजूद वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा. लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विधायक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी.

सरोजनीनगर पुलिस ने बताया कि विधायक की तहरीर पर आरोपी मोहम्मद समद अली पुत्र मोहम्मद इस्लाम, निवासी ग्राम रज्जीपुर थाना हथगांव, जिला फतेहपुर के खिलाफ धारा 115(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर धारा 170/135/126 बीएनएसएस के तहत चालान किया है.

Advertisements
Advertisement