Left Banner
Right Banner

मोहसिन नकवी का BCCI को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल देने से इनकार, मीटिंग में जमकर बहस

दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की अहम बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया. बैठक में पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने माना कि जो कुछ हुआ, वह उचित नहीं था.

… लेकिन इसके बावजूद उन्होंने BCCI को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल देने से साफ इनकार कर दिया. बैठक के दौरान इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कड़ी बहस हुई, और सूत्रों के मुताबिक माहौल बहुत गर्म रहा. नकवी ने BCCI से कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई आकर ट्रॉफी लेने की जरूरत है. BCCI ने सवाल उठाया- ‘जब आप वहां थे और नकवी के सामने ट्रॉफी लेने का मौका था, तब इसे नहीं लिया, अब आप सोचते हैं कि वह खुद ट्रॉफी देंगे?’ बैठक में हुए खुलासों के मुताबिक, नकवी ने माफी तो मांगी लेकिन ट्रॉफी और मेडल लौटाने के अपने रुख पर कायम रहे. इसके चलते क्रिकेट जगत में एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद की गूंज बढ़ गई है.

मोहसिन नकवी आज लाहौर के लिए रवाना होंगे, लेकिन इस विवाद का असर और प्रतिक्रिया कई दिनों तक मीडिया और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रहेगी. सूत्रों ने बताया कि ACC के भीतर भी इस मसले को लेकर मतभेद थे, और बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की.

Advertisements
Advertisement