Left Banner
Right Banner

बिहार: मां-बेटे की बाइक पर पीछे से टकराया ट्रक, आर्मी में नौकरी की मन्नत पूरी करने जा रही मां की मौके पर मौत

भागलपुर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें मंदिर जा रही मां-बेटे की बाइक ट्रक (हाइवा) की चपेट में आ गई. इस दर्दनाक घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा मामूली चोटों के साथ बाल-बाल बच गया.

मृतका की पहचान गुहारियान निवासी अनिल यादव की पत्नी मुन्नी देवी (45) के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि मुन्नी देवी हर नवरात्रि की अष्टमी को मंदिर जाती थी. बेटे की नौकरी लगने की मन्नत पूरी होने पर वह बड़े बेटे पीयूष की आर्मी में नौकरी लगने की खुशी में प्रसाद चढ़ाने जा रही थी. हादसे के समय मुन्नी देवी अपने छोटे बेटे के साथ बाइक से मंदिर जा रही थीं. घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर के पास हुई. बताया गया कि पीछे से आती हाइवा ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा और दोनों सड़क पर गिर पड़े. हाइवा का एक पहिया मुन्नी देवी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनका सिर गंभीर रूप से चोटिल हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. छोटे बेटे को हल्की चोटें आई हैं.

हादसे के बाद परिवार और ग्रामीणों में मातम छा गया है. मृतका की सास आसिया देवी ने बताया कि मुन्नी देवी तीन बच्चों की मां थीं. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचकर आंसू बहा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है. यह दुखद हादसा सड़क सुरक्षा और सावधानी का संदेश देता है, खासकर त्योहारों के दौरान जब सड़कें अधिक भीड़भाड़ और वाहन ट्रैफिक से भरी होती हैं.

Advertisements
Advertisement