सहारनपुर : भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित जानकी धाम में माता के साक्षात दर्शन हो रहे हैं। यहाँ दुग्ध श्वेत नौरते के रूप में एक अनोखा चमत्कार देखने को मिल रहा है.इस दृश्य को देखने के लिए लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.शारदीय नवरात्र की नवमी के अवसर पर जहां मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा, वहीं जानकी धाम में माता के कमल चरणों में एक-दो नहीं बल्कि 221 दीपक अखंड ज्योत के रूप में प्रज्वलित किए गए.
खास बात यह है कि ये दीपक केवल स्थानीय भक्तों ने ही नहीं, बल्कि कनाडा, अमेरिका, दिल्ली, बेंगलुरु सहित देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा और मन्नत के साथ माता को अर्पित किए हैं. इन अखंड ज्योतियों की सेवा पंडित योगेश दीक्षित पूर्ण समर्पण के साथ करते हैं.मंदिर परिसर में माता द्वारा महिषासुर वध का दृश्य आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
इसके अलावा गणपति और माता के विभिन्न रूप भी विराजमान हैं.चारों दिशाओं में कलश स्थापित हैं और जौ बोए गए हैं.इस बार नवरात्र में एक विशेष दृश्य ने सभी का ध्यान खींचा है, आमतौर पर नौरते हरे या पीले रंग के होते हैं, लेकिन यहाँ सफेद रंग का नौरता अपनी अद्भुत आभा बिखेर रहा है.
कहा जाता है कि जब भगवती प्रसन्न होती हैं, तो अपने श्वेत रूप में प्रकट होती हैं.श्रद्धालु मानते हैं कि यही प्रसन्नता का संकेत यहां देखने को मिल रहा है.मंदिर परिसर में मां शाकंभरी और मां वैष्णो देवी से लाई गई पवित्र ज्योत भी प्रज्वलित की गई है। मां शाकंभरी, मां भीम भ्रामरी और मां शताक्षी के साथ यहां विराजमान हैं, वहीं गणपति महाराज का दरबार भी सजा हुआ है.
देर रात तक श्रद्धालु डांडिया, गरबा और भजनों के माध्यम से भक्ति भाव प्रकट कर माता को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। भक्तों का विश्वास है कि मां के दर्शन से उनके जीवन में नूर और सुख-समृद्धि का संचार होता है.