Left Banner
Right Banner

मुजफ्फरपुर: देर रात तीन घरों में चोरी, नकदी-जेवरात और सामान ले उड़े चोर

मुजफ्फरपुर:  जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के बाजितपुर मझौली गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने संगीता देवी, कपिलदेव सहनी और मुरारी पटेल के घरों में धावा बोला.

कपिलदेव सहनी के घर से चोर करीब 20 हजार रुपये नकद और 30 हजार के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. वारदात के दौरान गृहस्वामी की पुत्री नंदनी कुमारी की नींद खुल गई. उसने घर के अंदर मौजूद दो चोरों में से एक को पहचान लिया, जो पास के ही गांव का रहने वाला है. पहचान उजागर होने पर चोर ने नंदनी को चाकू मारने की धमकी दी और अपने साथी के साथ भाग निकला. जाते-जाते चोर घर से उठाए गए ट्रंक और सूटकेस को पास की लीची गाछी के पास फेंक गए.

घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने बोचहां थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि एक चोर की पहचान हो चुकी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement