ब्यावर: पुलिस थाना बर की टीम ने ग्राम पंचायत झुंझारिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पोषाहार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल और वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद की है.
यह घटना 21 सितंबर को हुई थी, जब विद्यालय में रखा पोषाहार, जिसमें चना, गेहूं, तेल आदि शामिल था. चोरी हो गया था। विद्यालय के प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर सिंह, एवं वृताधिकारी पूनम चौहान के निर्देशन में थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलराम पुत्र भूराराम निवासी निंबावास को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया. पुलिस ने उसके कब्जे से 200 किलो चना, 500 किलो गेहूं, तेल के टिन, तथा घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है.
पुलिस के अनुसार मंगलराम एक आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की जांच की जा सके.