Left Banner
Right Banner

सीवान: शुगर मील परिसर से अधेड़ का शव बरामद, शरीर पर मिले चाकू के गहरे घाव

सीवान : सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बंद पड़े शुगर मील परिसर से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी स्व. नईम साईं के पुत्र खुसरूद्दीन (50) के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि खुसरूद्दीन शहर में रहकर मवेशियों के चरवाहे का काम करता था और रोज रात 8-9 बजे तक घर लौट आता था. लेकिन मंगलवार की रात वह घर नहीं लौटा. देर रात तक परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने बंद पड़े शुगर मील में शव होने की सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान खुसरूद्दीन के रूप में हुई. सूचना पर नगर थाना पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी राजू ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement