औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के देकुली गांव के समीप सिनेमा हॉल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुधवार को कंटेनर ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के यादव कॉलेज स्थित मोहल्ला निवासी व्यवसाई उमाशंकर प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ मोहित कुमार के रूप में की गई है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. दोपहर दो बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने बताया कि शुभम शाहपुर से बाइक लेकर अपने मामा अलख निरंजन प्रसाद जो कि व्यवहार न्यायालय में ताईद है के घर भंडारा में शामिल होने जा रहा था. इसी क्रम में सिनेमा हॉल के समीप वह कंटेनर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई.
शुभम दो भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर था और बी ए पार्ट टू का स्टूडेंट था. वह इतना होनहार था कि घर की सारी जिम्मेवारी अपने कंधों पर ले रखा था. पिता की दुकान को भी वही चलाया करता था और उसे काफी आगे बढ़ाया. शुभम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मुहल्ले के सारे लोग उसकी मौत से गमगीन है। इधर जानकारी मिली कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देकुली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर प्रतिदिन हादसे हो रहे है और लोगों की जाने जा रही है. मगर सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है. लगातार इस राजमार्ग को फोर लेन कराए जाने की मांग की जा रही है. मगर सरकार के कानो में जूं नहीं रेंग रही क्योंकि यह सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है. जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर एनएच को जाम से मुक्त कराया.