उत्तर प्रदेश के बदायूं में 14 साल के लड़के ने दो दोस्तों संग गांव में एक जगह खुदाई की. दरअसल, उसे रात को एक सपना आया था. बताया जा रहा है कि सपने में खुद भगवान शिव ने उसे दर्शन दिए और वो जगह बताई. कहा कि वहां दो शिवलिंग हैं. अगली सुबह लड़ने ने जब उस जगह खुदाई की तो वाकई वहां से दो शिवलिंग निकले.
यह बात पूरे गांव में फैल गई. जमीन में शिवलिंग निकलने की खबर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है और लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. मामला बदायूं के छोटे से गांव मिर्जापुर मोहसनपुर का है. यहां रहने वाले उमेश के खेत में जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है.
Advertisements