Left Banner
Right Banner

पटना: IGIMS अस्पताल में अज्ञात युवती की मौत, युवक छोड़कर फरार; 17 घंटे बाद भी नहीं हो सकी पहचान

पटना : आईजीआईएमएस अस्पताल में बुधवार शाम एक अज्ञात युवती की मौत से हड़कंप मच गया. करीब 22 वर्षीय इस युवती को एक अज्ञात युवक गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आया था. लेकिन युवती को स्ट्रेचर पर छोड़कर वह युवक मौके से फरार हो गया. इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद युवती की मौत हो गई.

शास्त्रीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि शाम 4 से 5 बजे के बीच युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन वह बच नहीं सकी.पुलिस ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि युवती को अस्पताल लाने वाले युवक की पहचान हो सके.

घटना के 17 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और न ही कोई परिजन सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, शास्त्रीनगर थाना टीम अस्पताल प्रबंधन की मदद से CCTV, वार्ड रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है. यह घटना कई सवाल खड़े करती है कि युवती की हालत इतनी गंभीर कैसे हुई और युवक उसे अस्पताल लाने के बाद क्यों फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर मामले का खुलासा होगा.

Advertisements
Advertisement