Left Banner
Right Banner

रेही नदी के ढ़लान में पलटा सीमेंट से लोडेड ट्रक, ग्रामीणों की मदद से चालक और परिचालक को निकाला गया सुरक्षित बाहर

सीधी: जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरहट-अमिलिया मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. हटवा खास के पास रेही नदी की ढलान पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ग्रामीणों की मदद से चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

यह घटना आज सुबह करीब 7 बजे हुई. हादसे के वक्त ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 3314 सतना से सीमेंट लेकर सीधी जिले के हटवा बरहा टोला स्थित शिव ट्रेडर्स जा रहा था. रेही नदी की ढलान पर पहुंचते ही ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और नदी में जा गिरा. चालक रामेश्वर पनिका ने बताया कि ढलान पर ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने ट्रक को रोकने की कई कोशिशें की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया.

इस हादसे में चालक और परिचालक को कोई गभीर चोट नहीं आई है, हालांकि ट्रक में लदा सीमेंट नदी किनारे बिखर गया. कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी. चालक और परिचालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement