औरंगाबाद: सासाराम में 10 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर औरंगाबाद में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई. देर शाम स्व सत्येंद्र नारायण सिंह स्मारक भवन में जिले के भारतमाला परियोजना प्रभावित किसानों ने बैठक में भाग लिया. बैठक में आंदोलन की रणनीति और महापंचायत की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई.
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दिनेश कुमार ने बताया कि इस महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. उन्होंने किसानों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचें ताकि आंदोलन को सफल बनाया जा सके.किसान नेताओं ने कहा कि मगध और शाहाबाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को यह तय करना होगा कि वे किसानों के पक्ष में हैं या जुल्मी सरकार और प्रशासन के पक्ष में उन्होंने कहा कि बिना मुआवजा दिए किसानों के खेतों में लहलहाती धान की फसलों को रौंदना किसान और देश हित के खिलाफ है.
किसान नेता ने चेतावनी दी कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी और किसानों को हुए नुकसान का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक किसान प्रशासन को चैन से नहीं सोने देंगे. इस महापंचायत का उद्देश्य किसानों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें उचित मुआवजा दिलाना है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.