छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों और 3 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी बकरियों को चराने के लिए घर से निकले थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली माझापारा निवासी आकाश किड़ो (19) और आकाश लिकन केरकेट्टा (19) मंगलवार दोपहर अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर चराने गए थे। इस दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।
पेड़ के नीचे खड़े थे
बारिश से बचने के लिए दोनों युवक ठाकुरडीपा जंगल में एक महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बकरियां भी पास में थीं। इसी बीच अचानक गाज गिरने से दोनों युवक और तीनों बकरियां उसकी चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शाम को जब अन्य ग्रामीण जंगल की ओर गए, तो उन्होंने दोनों युवकों और बकरियों को मृत हालत में देखा।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची छाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।