औरंगाबाद: उत्तर कोयल नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना अंबा थाना क्षेत्र के बरियावां की है. मृतक की पहचान थाना कासिमपुर गांव निवासी स्व. कैलाश राम के 65 वर्षीय पुत्र दिनेश राम के रूप में की गई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या में ऐसा प्रतीत होता है कि शौच के दौरान बुजुर्ग अनियंत्रित होकर उत्तर कोयल नहर में जा गिरे और गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस घटना के अलग-अलग पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. वहीं दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं. स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव नहर में पड़ा हुआ है. सूचना के आलोक में घटना स्थल पर पहुंचा और शव बहार निकलवाया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में एफएसएल टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.