Left Banner
Right Banner

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया मौलाना तौकीर का समर्थन, 3 अक्टूबर को बुलाया भारत बंद टाला

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मौलाना तौकीर रजा खान और कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फिलहाल, 3 अक्टूबर को बुलाए गए भारत बंद को स्थगित करने का फैसला किया है. बोर्ड के मुताबिक, भारत बंद की अगली तारीख जल्द बताई जाएगी. देश के कई राज्यों में इसी तारीख को त्योहार पड़ रहे हैं लिहाजा बोर्ड में एक आपात बैठक करके इस भारत बंद को स्थगित करने का फैसला किया है.

AIMPLB की ओर से जारी किए गए नोटिस में कह गया कि बोर्ड का वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा इसके साथ ही दूसरे सभी कार्यक्रम भी पहले से तय की गई तारीखों के मुताबिक, आयोजित किए जाएंगे.

सभी की तत्काल रिहाई कराई जाए

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से जारी की गई नोटिस में कहा कि हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धमकी भरे बयान और पुलिस के रवैये की निंदा करते हैं. बोर्ड ने मौलाना तौकीर रजा खान और सभी गिरफ्तार लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है. बोर्ड ने कानपुर घटना के विरोध में राज्य भर में हो रही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को क्रूर बताया है.

बोर्ड ने कहा कि कानपुर घटना को लेकर मुसलमानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन कोई अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘मैं मुहम्मद से प्यार करता हूं’ के नारे का इस्तेमाल न तो अवैध है और न ही असंवैधानिक. भारत में दूसरे धर्मों के लोग भी अपने सम्मानित लोगों के प्रति इसी तरह की भक्ति और भावना को जाहिर करते हैं और उनके खिलाफ कभी पुलिस या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जाती. बोर्ट ने कहा कि कानपुर में ऐसे बैनर को लेकर एफआईआर दर्ज करना बेहद लापरवाहीपूर्ण और खुले तौर पर भेदभावपूर्ण है.

Advertisements
Advertisement