बरेली : जुमे की नमाज के बाद भड़के बरेली में बवाल में कार्रवाई लगातार तेज हो रही है पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉक्टर नफीस और उनके बेटे को जेल भेज दिया है साथ ही बावल में शामिल दो लोगों का हाफ इनकाउंटर करके पुलिस ने करवाई और तेज कर दी है बता दे नफीस पर शुक्रवार जुममे की नमाज के बाद हुए बावल में मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है पुलिस ने नफीस और उनके बेटे को गिरफ्तार करके उनको जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार डॉक्टर नफीस का मौलाना तौकीर रजा से सीधा संबंध और पुलिस शुरू से ही उसपर नजर बनाई हुई थी जांच में यह भी सामने आया है कि बवाल के दौरान सोशल मीडिया और ग्रुप के जरिए उकसाने का काम किया गया था जिसमें नफीस और उनका बेटा शामिल पाए गए थे इसके चलते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और अब जेल भेज दिया गया है.
अब तक पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा, नदीम, नफीस उनके बेटे सहित एनकाउंटर के दौरान पकड़े गए अपराधियों सहित 81 उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार जुमे की नमाज में बवाल करने वाले हर आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा और किसी भी बेकसूर को परेशान नहीं किया जाएगा.
बता दे जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद अगले तीन दिन के लिए बरेली जिले में इंटरनेट की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी.
एसपी सिटी मानुष पारीख ने बताया कि बरेली में कानून से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि बवाल के पीछे कई स्थानीय नेताओं संगठनों की भूमिका सामने आ रही है पुलिस लगातार वीडियो फुटेज वायरल पोस्ट और चश्मदीद गवाह के बयान करवा रही है जल्द ही और गिरफ्तारी हो सकती है.