Left Banner
Right Banner

MP के गुना में नेशनल हाईवे पर पलटा प्रोपेन गैस से भरा टैंकर, लग गया 30 किमी लंबा जाम

मध्य प्रदेश में गुना जिले के गादेर गांव में प्रोपेन गैस से भरा एक टैंक पलट गया। देर रात हुई इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया है। प्रशासन टैंकर को वापस सीधा करने के प्रयास में लगा हुआ है। हादसे के बाद से हाईवे पर 30 किमी लंबा जाम लग गया है। एंबुलेंस सहित कई वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं। गुना कलेक्टर भी बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे और टैंकर को सीधा कर जाम खुलवाने के लिए किए जा रहे प्रयास का जायजा लिया।

बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर किया गया सीधा

क्रेन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को उठाकर सीधा किया गया। इसके बाद टैंकर की जांच की गई। जिसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का निकलना शुरू हुआ। लंबा जाम लगने से इसके खुलने में भी समय लग रहा है। वाहनों में बैठे लोग परेशान हो गए थे। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन लोगों को करना पड़ा जिन्हें तय समय पर कहीं पहुंचना था।

Advertisements
Advertisement