Left Banner
Right Banner

डूंगरपुर: अंतिया में भैंस से टकराई बाइक, भीलवाड़ा निवासी युवक की मौत…एक अन्य घायल

डूंगरपुर: जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के सागवाड़ा-पूंजपुर मार्ग पर अंतिया गांव के शराब ठेके के सामने अंधेरे में भैंस से टकराने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से आसपुर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.
आसपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे कुंआ निवासी जयेश दर्जी पुत्र जगदीश दर्जी एवं पानी पूरी की दुकान चलाने वाला भीलवाड़ा निवासी संपत राम पुत्र कैलाश पूरी दोनो भीलवाड़ा से बाइक से आ रहे थे. इस दौरान सागवाड़ा-पूंजपुर मार्ग पर अंतिया शराब के ठेके के सामने अचानक भैंस के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई.
तथा दोनों बाइक सवार नीचे गिरकर घायल हो गए. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को आसपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां संपतराम (35) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल जयेश का इलाज जारी है. सूचना पर संपतराम के परिजन बुधवार को भीलवाड़ा से मौके पर पहुंचे. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisements
Advertisement