जमुई : दशहरा पर्व के दौरान अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जमुई उत्पाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की और तीन शराब तस्करों को धर दबोचा. इस दौरान तस्करों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं.उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्व-त्योहार के दौरान शराब तस्करों की गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं. इसे देखते हुए उत्पाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी और कई टीमें सादे कपड़ों में विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की गई थीं. साथ ही बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्टों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी अभियान के तहत पुलिस ने नावाडीह सहित कई इलाकों में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान प्रकाश कुमार, टिंकू कुमार और गोविंद राम के रूप में हुई है. तीनों तस्कर इलाके में शराब की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उत्पाद पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
अधीक्षक पांडेय ने आगे बताया कि पिछले 15 दिनों में जिले में चलाए गए अभियान के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व को देखते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है और कहीं से भी शराब की आपूर्ति या खपत नहीं होने दी जाएगी.
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे त्योहार के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखें तथा अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उत्पाद विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि शराब तस्करों और कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने उत्पाद पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर ऐसे कदम समाज के हित में हैं.