, खरगोन। मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के भीकनगांव में एक बुजुर्ग के साथ दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हो गई। बाइक सवार दो बदमाश उनके हाथ से 60 हजार रुपये से भरा बैग छीन ले गए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी वारदात के बाद बाइक से जाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही आस-पास के इलाकों में बाइक सवार लुटेरों की तलाश में वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है।
खरगोन शहर के चित्तौड़गढ़- भुसावल हाइवे स्थित अति व्यस्ततम मार्ग बिस्टान रोड पर संचालित हो रही एक किराना दुकान से सोमवार रात को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी की विशेषता यह रही कि चोरों ने नकदी के साथ ड्राईफ्रूट की चोरी भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। त्योहारी सीजन में हुई चोरी से दुकानदारों में डर और दहशत है।
दुकान संचालक आनंद गुजराती ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा नजर आया। इसके बाद तत्काल थाने पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में दुकान खोली। गुजराती ने बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान के पिछले हिस्से में पहुंचे।
चोरों ने आराम से दुकान की तलाशी ली और सारा सामान बिखरा दिया। ड्राज में रखी करीब 10 हजार रुपये की 5,10 के साथ एक- दो रुपये की चिल्लर चोरी करने के साथ ही 5-5 किलो के काजू- बादाम की थैलियां भी चोरी कर ले गए।