डूंगरपुर: आबकारी पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से 190 कार्टन अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाज़ार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, मामले में ट्रक चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जिला आबकारी निरीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं राज्य के बाहर की मदिरा के जीरो टॉलरेंस की नीति की पालना में जिला आबकारी टीम ने मूखबीरी सूचना पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक ट्रक आता हुआ नजर आया जिसको रोककर तलाशी ली तो ट्रक में एलईडी टीवी की आड़ में हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई जिसे जब्त कर गिनती की गई तो 190 पेटी अवैध शराब भरी हुई मिली.
मामले में ट्रक चालक तालीम पुत्र असरु गांव पथराली मेवात हरियाणा व सहचालक दिनेश कुमार पुत्र फूलचंद प्रजापत निवासी नूहू हरियाणा को गिरफ्तार किया है. वहीं, आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisements