Left Banner
Right Banner

धरती आबा योजनान्तर्गत प्रत्येक जनपद में पांच ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में किया जाए विकसित – कलेक्टर

कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में  कलेक्टर ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु घोषणा किये गए विकासकार्यों की स्थिति का जायजा लेते हुए सभी कार्यों की समय सीमा तय कर नियत समय में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
धरती आबा योजनान्तर्गत चलाये जा रहे आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत संचालित विशेष कार्यक्रम के तहत विज़न 2030 के अंतर्गत ग्राम के विकास के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर योजना का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं सभी नोडल अधिकारियों को निरंतर योजनांतर्गत कार्यों का अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने धरती आबा योजनान्तर्गत प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर 5-5 ग्रामों का चयन कर उन ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने को कहा। उन्होंने इन मॉडल ग्रामों में प्रत्येक हितग्राही को शत प्रतिशत शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सभी विभागीय कार्यों को केवल ई-आफिस में माध्यम से निष्पादित करने हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी विभागों का जीएसटी रिटर्न फाइल करने एवं सभी कर्मचारियों का ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए बनाए गए एनआरसी केंद्रों में लगातार बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement