बरेली: मौलाना तौकीर रजा के बयान के बाद शहर में काफी बवाल मचा था इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने फाइव एंक्लेव में रहने वाले फरहत के घर पर शरण ली थी. मौलाना की शरण देने वाले इस घर पर किसी भी दिन बुलडोजर की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. बुलडोजर की कार्रवाई से बचने के लिए फरहत के परिवार वालों में इस कदर का खौफ सता रहा है कि वह प्रशासन से लेकर सत्ताधारी मंत्री और विधायकों के पास जाकर प्राधिकरण द्वारा होने वाले ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को टलवाने के लिए गुहार लगाते देखे जा रहे हैं.
शासन की शक्ति के बाद शहर का माहौल खराब करने वाले मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर बीडीए की कार्यवाही बढ़ती जा रही है. बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी और उपद्रवियों की संपत्ति पर निशाना लगाने के साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई एक-दो दिन में करने की तैयारी की जा रही है.
बीडीए बीसी के अनुसार प्रशासन के निर्देश पर उपद्रवियों की संपत्तियों को निर्माण विभाग की टीमें चयनित कर रही हैं. जल्दी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद से फरहत के परिवार में दहशत है बुलडोजर की कार्यवाही से बचने के लिए वो नेताओ के पास जाकर बुलडोजर की कार्यवाही रोकने की गुहार लगा रहे है.