Left Banner
Right Banner

गोंडा में मिशन शक्ति के तहत 1100 कन्याओं का पूजन, डीएम ने छूकर लिया आशीर्वाद

गोंडा: जिले में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत कन्या पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों से आई 1100 कन्याओं को नौ देवियों के रूप में पूजित किया गया. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वयं कन्याओं का पूजन कर उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया और प्रसाद के रूप में उन्हें केला खिलाया. इस अवसर पर सभी कन्याओं को पोषण पोटली, हाइजीन किट और शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई.

 

कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. ग्रामीण क्षेत्रों से आई कन्याओं को बसों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर भेजा गया. इसी दौरान संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह भी हुआ, जिसमें 500 से अधिक स्कूली छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए और महिला सुरक्षा एवं समाज सशक्तिकरण में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.

डीएम गोंडा प्रियंका निरंजन ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत 100 दिन का विशेष कैलेंडर जारी है और इसी क्रम में कन्या पूजन का आयोजन किया गया. महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक ने बताया कि पुलिस प्रशासन भी जागरूकता अभियान चला रहा है. एंटी रोमियो स्क्वायड टीमों को नए सिरे से गठित किया गया है और मनचलों व शोहदों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि शिक्षा के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है.

Advertisements
Advertisement