Left Banner
Right Banner

इटावा में गरमाया सुसाइड केस, पूर्व मंत्री अशोक यादव बोले- सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा पीड़ित परिवार की लड़ाई

इटावा: नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या के मामले में शिकोहाबाद के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री अशोक यादव अपने समर्थकों के साथ दिवंगत राजीव यादव के आवास पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर हर स्तर पर सहयोग और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बातचीत में अशोक यादव ने आरोप लगाया कि राजीव यादव को समाजवादी पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता और उनके पति कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू समेत अन्य लोगों ने प्रताड़ित किया, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया.

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले पर चुप रहा, तो वे स्वयं विधानसभा में जाकर पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ेंगे. अशोक यादव ने सैफई परिवार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज इटावा को दूसरे दर्जे का बना दिया गया है, जबकि सैफई को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है. इटावा को उसका हक और दर्जा मिलना चाहिए.

उन्होंने घोषणा की कि यह सिर्फ राजीव यादव के परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत लड़ाई भी है. मैं इस परिवार के साथ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़ूंगा, उन्होंने कहा. पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वे सपा के खिलाफ उतरकर उन्हें रोकने का प्रयास करेंगे.

Advertisements
Advertisement