Left Banner
Right Banner

गोंडा से बड़ी पहल: मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद शुरु, बेटियों के सुझावों पर मिलेगा इनाम

गोंडा: जनपद के मंडलीय सभागार से आज एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई. मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह संवाद अब हर सोमवार गोंडा में आयोजित होगा. इस खास मौके पर जिलेभर से आई बालिकाओं ने “विकसित उत्तर प्रदेश – विकसित देवीपाटन मंडल” पर अपने विचार रखे. बेटियों ने न सिर्फ विकास के सुझाव दिए बल्कि अपनी समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान के निर्देश कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने मौके पर ही दिए.

प्रथम स्थान नंदिनी (₹5,000 इनाम),द्वितीय स्थान आकांक्षा द्विवेदी (₹3,000 इनाम), तृतीय स्थान रूपा, महक और घुमैना (₹2,000-₹2,000) साथ ही 15 अन्य बालिकाओं को भी आकांक्षा समिति द्वारा ₹1,000-₹1,000 देकर सम्मानित किया गया.

कमिश्नर ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश बनाने में बेटियों के विचार बेहद अहम हैं. कई सुझाव ऐसे आए हैं जो प्रदेश और मंडल के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. बिहार की नंदिनी, जो गोंडा में रहकर पढ़ाई कर रही है, ने अपनी पेंटिंग और विचारों से सबका दिल जीत लिया और प्रथम स्थान हासिल किया.

Advertisements
Advertisement